Daesh NewsDarshAd

एनडीए प्रत्याशी की जीत से स्वर्णिम होगा तिरुहत का भविष्य: उमेश कुशवाहा

News Image

 मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में तिरुहत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप-चुनाव के लिए एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी अभिषेक झा के नामांकन समारोह सह अशीर्वाद सभा में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित कर आगामी 5 दिसंबर को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तिरहुत का ताल्लुक राजर्षि जनक से लेकर महाराजा हर्षवर्धन तक और भगवान बुद्ध से लेकर सम्राट अशोक तक से रहा है। शिक्षा हो, साहित्य हो, कला हो, कारोबार हो-तिरहुत के लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा देश-दुनिया में मनवाया है। यहाँ की जनता सामाजिक और राजनीतिक रूप से बेहद जागृत है इसलिए विपक्ष के किसी बहकावे में कभी नहीं आएगी।श्री कुशवाहा ने कहा एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा युवा चेहरा होने के नाते युवाओं की हर समस्याओं को करीब से जानते और समझते हैं और हमें विश्वास है कि वे तिरुहत की मतदाताओं के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने हमेशा स्नातकों के हित में फैसले लिए हैं। रोजगार और नौकरी के क्षेत्र में बिहार पूरे देशभर में उदारहण पेश कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये हमलोगों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के युग में हैं और उनके स्वर्णिम कार्यकाल को देख रहे हैं। विकास के प्रति समर्पित मोदी-नीतीश की यह जोड़ी देश और बिहार के लिए वरदान हैं इसिलए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर हमें इस जोड़ी को और अधिक ताकत देना है तभी समृद्ध तिरुहत-समृद्ध बिहार का सपना हम साकार कर सकेंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में एक भी इंजीनियरिंग काॅलेज नहीं था और चरवाहा विद्यालय बिहार की पहचान बन चुकी थी लेकिन आज प्रदेश के सभी जिलों में इंजीनियरिंग और पाॅलिटेक्निक की पढ़ाई सुचारु रूप से हो रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार भावी पीढ़ियों के भविष्य को सजाने और सँवारने की दिशा में निरंतर जुटी हुई है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image