जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। फेसबुक लाइव की मदद से राज्य के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान सिवान को विकास के लिए मिली सैंकड़ों करोड़ों रुपए की योजनाओं से जिले में विकास को नया आयाम मिलेगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 700 करोड़ की लागत से दर्जनों योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से जिले में चल रहे विकास कामों को नई गति मिलेगी। मुख्यनीतीश कुमार के सौजन्य से सिवान का होगा कायाकल्प: अंजुम आरामंत्री नीतीश कुमार सरकार में सिवान जिले में चल रहे विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 550 बिस्तरों वाले मैरवा मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल परिसर में जीएनएम काॅलेज एवं बीएससी नर्सिंग काॅलेज का निर्माण कराया गया है जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। मैरवा में आईटीआई काॅलेज का निर्माण, सिवान में इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण कराया गया है जहां छात्र अपने ही जिले में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं। छात्रों की हितों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने महाराजगंज में पारा मेडिकल काॅलेज के निर्माण के साथ-साथ फाॅर्मेसी काॅलेज का निर्माण कराया है।उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के विकास और उसकी समृद्धि के कृत संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में जिले के भैसाखाल में अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निर्माण कराया गया है साथ ही वृद्धाश्रम का निर्माण कराया गया है जहां बुजुर्गों को रहने का बेहतर इंतजाम किया गया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है जहां लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक बेहद कम समय में आसानी से पहुंच पा रहे हैं। गुठनी-मांझी पथ के निर्माण और दरौली-सिसवन पथ के निर्माण से आज लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो रही है।