जनता दल यू ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार के मुख्यमंत्री बनने की पूरी संभावनाओं को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है
जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि मधुबनी के मंच पर कोई बातचीत नहीं हुई और प्रधानमंत्री ने वहां से जो संदेश दिया सीधे तौर पर बात यही है कि 2025 से 30 फिर से नीतीश.
प्रधानमंत्री के मंच पर ही नीतीश कुमार के द्वारा फिर या गलती माने जाने पर की महागठबंधन के साथ जाकर गलती की उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सही होता है वही गलती मानता है नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने गलती किया है
उन्होंने महागठबंधन की बैठक पर
काह की है उनके आंतरिक मामला है लेकिन हर-हर कुर्ता पहन कर गए थे और कुछ नहीं हुआ उन्होंने कहा कि यह गुहार लगा रहे हैं लेकिन महागठबंधन इनको नेता करने को तैयार नहीं है सब कुछ भाग के तीन पास हो रहा है कमेटी पर कमेटी बना रहा है कुछ होने वाला इन लोगों से नहीं है
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा यह कहा जाने पर की जो घटना कश्मीर में हुई है वह प्री स्क्रिप्ट है क्या उन्होंने कहा कि बताइए प्रधानमंत्री आतंक के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं राष्ट्रीय जनता दल प्री स्क्रिप्टड बात कर रहा है क्या हालत है इन लोगों की