Daesh NewsDarshAd

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का लालू यादव पर सोशल मीडिया से हमला

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज से शुरू हो रही है, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने X पोस्ट और पोस्टर जारी कर लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है, पोस्ट के माध्यम से लालू राज और नीतीश राज के अंतर को दर्शाया गया है, पोस्टर में लिखा है कि दस्तु का आतंक- छोटा चंबल 1093 फिरौती के लिए अपहरण जंगलराज का चंपारण, 5:00 के बाद सुनसान शहर, दो नरसंहार में 25 हत्या। थारू जाति को जनजाति का दर्जा, वाल्मीकि नेशनल पार्क और पर्यटन, वाल्मीकि नगर इको पार्क, इको टूरिज्म का विकास, आज का चंपारण।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image