Daesh NewsDarshAd

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का पीके पर बड़ा खुलासा

News Image

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का प्रेस कांफ्रेंस 

प्रशांत किशोर के मामले पर कर रहे है पीसी 

नीरज कुमार का बयान 

पिछले प्रेस कांफ्रेंस में पीके से 5 सवाल पूछे गए थे ....इसमें सिर्फ 1 का उतर आए .....प्रशांत किशोर अशांत किशोर बन गए हैं 

प्रशांत किशोर कॉरपोरेट फंडिंग का खेल रहे है .....जनसुराज के तीन प्रमुख लोग है 

शरद कुमार मिश्रा, विजय शाहू , अजित सिंह ....सही लोग दिल्ली के पता पर हैं 

चुनाव आयोग के दस्तावेज में जनसुराज के संरक्षक में तौर पर क्यों नहीं लिखते है

जोए ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के तहत जन सुराज का फेलोशिप चलाया जा रहा है 

कंपनी एक्ट के तहत ngo चला कर राजनीतिक दल चला कर फर्जी ढोंग कर रहे हैं 

यंग लीडर प्रोग्राम के तहत लोगों को नौकरी देते है 

जोए ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के डायरेक्ट कई बार बदल जा रहा है ....हर 2 -  3 साल पर नए डायरेक्टर बदल रहें है ....पार्टी के अध्यक्ष शरद कुमार मिश्रा अभी 

जोए ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के डायरेक्ट है 

पीके NGO का काम अपनी पार्टी के लिए कर रहे हैं 

जोए ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन को  राम सेतु इंफ्रा स्ट्रक्चर ने डोनेशन दिया ....कंपनी का कुल संपति ही 6 करोड़ है और 14 करोड़ डोनेशन दिया ....इस कंपनी के नाम में भी हर फेरा है 

पीके को कई कंपनी ऐसी है जिसकी पूरी पूंजी ही मात्र 1 लाख है और डोनेशन करोड़ों में दिया गया

जोए ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन का राजनैतिक गतिविधियों के लिए कैसे इस्तेमाल कर रहे है ....इस कंपनी का डायरेक्टर इस किए बदल दिए जाते है

पीके को मै चुनौती देता हूं प्रशांत किशोर यह बताएं तेलंगाना की कई कंपनी जिसका आमदी कम है और उम्मीदनी के कई गुना अधिक करोड़ों रुपया डोनेशन कैसे दिया 

पीके कंपनी एक्ट का उल्लंघन कर रहे है

जन सुराज का कुल आमदनी 2 करोड़ 42 लाख है और प्रशांत किशोर ने पूरे पदयात्रा पर सिर्फ 35 हजार रुपए खर्च किए 

प्रशांत किशोर चिटफंड के तर्ज पर राजनीति कर रहे है यह नहीं चलें दिया जाएगा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image