पटना के जब जनता दल यू कार्याल में विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तो इस समय पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए वीडियो सामने आया है पत्रकार सवाल पूछ रहे हैं उन्होंने इसी सवाल पूछने का दौरान विवादास्पद बोल दिया कि आप दामाद है क्या उसके बाद कानून उनसे कहा कि आप थोड़ा ठीक से बोलिए तब जाकर के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के जदयू के सदस्य संजय गांधी को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा उसके बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका वीडियो सामने है आप देखिए किस तरीके के हालात बन गए थे