Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद ADM ने फोटो स्टेट दुकान पर मारा रेड,मचा हड़कंप..

News Image

Jahanabad :- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने की शिकायत पर जहानाबाद जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है, डीएम के निर्देश पर शहर के कारगिल चौक के समीप फोटो स्टेट दुकान में एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसके बाद फोटो स्टेट के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान एसडीओ राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे।एडीएम विभागीय  विनय कुमार ने बताया कि किसी के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत की गई थी कि यहां ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन के लिए ज्यादा पैसे वसूला जा रहा है।जिस पर डीएम के द्वारा आदेश दिया गया। उनके निर्देश के आलोक में फोटो स्टेज दुकान में छापेमारी किया गया।कई कागजात बरामद हुए हैं।एडीएम ने बताया कि कागजात की जांच के लिए परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है. सही ढंग से जांच कराई जाएगी, दोषी पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image