Join Us On WhatsApp

Jehanabad News: भाई बना भाई का जानी दुश्मन, आपसी विवाद में चाकू से किया हमला, 4 लोग घायल, 3 की...

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र स्थित बिचली मोहल्ला में रविवार की रात एक पारिवारिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया।

Jehanabad News: Bhai bana bhai ka jaani dushman, aapsi vivad
आपसी विवाद में चाकू से किया हमला, 4 लोग घायल- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र स्थित बिचली मोहल्ला में रविवार की रात एक पारिवारिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। आरोप है कि, एक भाई ने गुस्से में आकर अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ( PMCH Patna ) रेफर कर दिया गया है। 

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि, परिवार में लंबे समय से तनाव चला रहा था। शनिवार को यह विवाद अचानक उग्र हो गया और गाली-गलौज से शुरू हुई बहस मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही, नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हमलावर युवक की पहचान कर ली गई है, जो घटना के बाद फरार हो गया है। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp