Jehanabad : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा पूरी कॉलोनी में रिटायर इंजीनियर के घर से बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने अनोखी तरकीब अपनाते हुए घर का मुख्य गेट बाहर से कपड़े/रस्सी से बांध दिया और एसी वाली खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों के अनुसार, चोर करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से मोहल्ले में दहशत फैल गई। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई। घर के मालिक सरयू प्रसाद शर्मा ने बताया कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में अभियान चला रही है, हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :