Join Us On WhatsApp

Jehanabad News : राजद का युवा संवाद कार्यक्रम, सिद्दीकी ने साधा ललन सिंह पर निशाना...

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को प्रशि

Jehanabad News: Rajd ka Yuva Samvad Karyakram, Siddiqui ne s
सिद्दीकी ने साधा ललन सिंह पर निशाना- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद में राष्ट्रीय जनता दल  की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना है, ताकि आगामी चुनावों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को प्रभावी तरीके से जनता तक पहुँचाया जा सके। ललन सिंह पर कटाक्ष करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि वह संविधान के ज्ञाता हैं, लेकिन झूठे केस करने में माहिर हैं। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की डिग्री पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान में चुनाव लड़ने के लिए किसी तरह की डिग्री आवश्यक नहीं है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर डिग्री ही योग्यता का पैमाना है, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना पद छोड़ना पड़ेगा। सिद्दीकी ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की धारा पर चुनाव लड़ रही है और कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चल रही है। गरीब एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग को विशेष सहायता देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना ही पार्टी का लक्ष्य है। कार्यक्रम में राजद नेत्री संजू कोहली ने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी से यह संकेत मिलता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में परिवर्तन अवश्य होगा। इस अवसर पर आभा रानी, स्थानीय विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुमारी सुमन सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Do-saal-beet-gaye-nahi-badli-vikas-ki-tasveer-karodon-kharch-ke-baad-nahi-dikhta-vikas-gandagi-aur-kachre-ke-ambar-par-jeene-ko-majboor-log-548601

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp