Patna :- पटना के प्रसिद्ध उद्योगपति के रिश्तेदार के घर करोड़ो की आभूषण और नगदी की चोरी की गई है, सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर छानबीन में जूटे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्व उद्योगपति विनय कुमार सिंह के भतीजे दिलीप कुमार के घर मे भीषण चोरी कर ली गयी है। दीपमाला कुंज नामक मकान में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमे 55 लाख कैश और लगभग एक करोड़ रुपये के लगभग के ज्वेलरी चोर ले भागे है।चोरी की यह घटना बीती रात घटित की गई है जब पूरा का पूरा परिवार शादी में शामिल होने कम्युनिटी हॉल चले गए थे और घर मे कोई भी सदस्य नही था जिसका फायदा चोरों ने उठाया और घर मे भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
घटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास की है जहां दिलीप कुमार पिता शशिभूषण सिंह जी के मकान दीप माला में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।मामले में पीड़ित दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि भतीजी का शादी बीते रात थी जिसमे पूरा का पूरा घर शादी समारोह में गया हुआ था जिसका फायदा चोरों ने उठाया है और मकान के छत से कुंडी काट कर मकान में प्रवेश किया जिसके बाद मकान में रखे सभी गोदरेज को तोड़ दिया और उसके बाद नगद 50 से 55 लाख और एक से डेढ़ किलो सोने चांदी के गहने जो लगभग एक करोड़ के आस पास के गहने ले भागे।घर मे जो भी गहने थे बो पुस्तैनी,गिफ्टेड,और घर मे अन्य महिलाओं के थे।घटना की सूचना नदी थाना को दे दी गयी है जिसके बाद स्थानीय पुलिस और फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार मौके पर पहुँच मामले को छानबीन में लगी हुई है।फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्कॉयड की टीम भी पहुँची हुई है।.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट