Darbhanga :- नए साल के अवसर पर दरभंगा के ऐतिहासिक श्याम मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंची, पर कई भक्तों के साल की शुरुआत काफी दुखदाई रही क्योंकि मंदिर परिसर में चैन कटर गिरोह भी सक्रिय था और करीब 15 से 20 भक्तों के सोने की चेन समेत अन्य आभूषण भीड़ में उड़ा लिया. कई घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हुई है पर एक भी चोर अभी तक पकड़ में नहीं आया है. आभूषण की चोरी करने में महिला चोर ज्यादा सक्रिय दिखी.
श्रद्धालुओं की माने तो अब तक 15 से ज्यादा लोगों के साथ तीस लाख के सोने के जेवरात की छिनतई की गई है।महिला भक्तों के गले से चेन कान की बाली,मंगलसूत्र सहित कीमती जेवरात की छिनतई की जा रही है।जब भक्त भीड़ में मां के पास प्रसाद चढ़ाने पहुंच रही है उनके जेवरात गायब हो रहे है।भक्त परेशान है।उनका नया साल खराब हो रहा है।
स्थानीय भारती देवी ने बताया कि वह साल के पहले दिन मां के दरबार में आई थी. उसने जब तक प्रसाद पंडित जी के हाथ में दी इसी बीच उसके कान की बाली और सोने की चेन की चोरी हो गई. उसके लिए तो नये साल की शुरुआत ही काफी पीड़ादायक रही.
वही बेगूसराय जिले के गौड़ा गांव से परिवार के साथ दर्शन के लिए आए सुधीर कुमार ने बताया कि गर्भ गृह गिरी के पास ही उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी का करीब ढाई लाख का सोने का चैन काट लिया गया. मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ है पर सुरक्षा इंतजाम किसी तरह की नहीं है यही वजह है कि चोर काफी सक्रिय है ऐसे में जिला के डीएम और एसपी को इस पर ध्यान देना चाहिए.
वही श्यामा मंदिर न्यास समिति के मैनेजर ने भी कई लोगों के साथ छिनतई की पुष्टि की है और CCTV से बदमशों की पहचान करने की बात कही है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट