Join Us On WhatsApp

राज्य सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करेगी पार्टी, संगठन पर्व में जनप्रतिधियों की सक्रियता बढ़ाने पर हुई बैठक में चर्चा....

Jharkhand BJP MLA's Meeting

राँची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में भाजपा विधायकदल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायकगण शामिल हुए।

बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के विधायक राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखेंगे। सदन में अनुपूरक बजट की बात हो या फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों कार्यक्रमों का विरोध करेगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के अतिरिक्त पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन महापर्व पर भी बैठक में विधायकगण से विस्तृत चर्चा हुई तथा सभी की भागीदारी इसमें बढ़ाने की का निर्णय हुआ। भाजपा को विधानसभा चुनाव में 59लाख वोट प्राप्त हुए है।पार्टी के कार्यकर्ता इससे अधिक सदस्यता का रिकॉर्ड प्रदेश में बनायेंगे। मजबूत भाजपा और संघर्षशील भाजपा प्रदेश की मांग है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp