राँची : 26 दिसंबर को भारत के सभी राज्यों में CPI का 100वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। झारखंड समेत पूरे देश में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर cpi नेता ने बताया कि देश आजादी से लेकर अब तक CPI ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो एक चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ती आई है। उन्होंने यह भी कहा कि सीपीआई कार्यकर्ता इस पूरे साल को शताब्दी वर्ष के तौर पर मनाएंगे। रांची स्थित पार्टी कार्यालय में बड़ी धूमधाम और शान के साथ मनाया जाए इसके लिए राज्य स्तरीय कमिटी के द्वारा सभी ज़रूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा झारखंड के हर जिले में भी पार्टी कार्यकर्ता और नेता स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहे है।