Daesh NewsDarshAd

झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव हुआ संपन्न, मतदाताओं के उत्साह के बाद आए नतीजे.....

News Image

मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ है.सभी जगह मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है.समय पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.फाइनल आकड़ा देर रात तक आने की सम्भवना है।

दो जगह पर पीठासीन पदाधिकारी पर केस किया गया है.आगे की कार्रवाई की जाएगी.अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है.चुनाव के दौरान पांच केस अचार सहिंता उलंघन के दर्ज किये गए है।

के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान में मतदाताओं ने भी बड़ी भूमिका निभाई है.सभी जागरूक है।

अभियान IG AV होमकर ने बताया कि 14288 बूथ थे नक्सल इलाके में 800के करीब बूथ बोकारो गिरिडीह में थे.6828बूथ पर केंद्रीय अर्ध्य सैनिक बल की तैनाती हुईं थी.इसके अलावा 26000 जिला और होम गार्ड के जवान तैनात किये गए थे।

200के क़रीब बूथ पर मतदान कर्मी एक दिन बाद अपने सेंटर पर लौटेंगे.नक्सल इलाको को देखते हुए केंद्रीय अर्ध्य सैनिक बल की सुरक्षा में कर्मी मुस्तैद है।

114 स्थानों पर दूसरे राज्य से लगने वाले सिमा पर चेक पोस्ट लगाए गए थे.इस दौरान मतदान को शांतिपूर्ण समपन्न कराने में सभी की भूमिका अहम् रही।

अब तक चुनाव में 200 करोड़ से अधिक नगद जब्त किया गया था।

गिरिडीह में एक केस पीठासीन पदाधिकारी पर किया गया है धनबाद के बाघमारा में चार केस बरोड़ा,बाघमारा में केस दर्ज किया गया है.एक मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image