पटना: राजधानी पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब हटा दिया था जो राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। इस मामले में देश भर विपक्ष NDA और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ खबर आ रही है कि महिला चिकित्सक नुसरत परवीन शनिवार को अपनी नौकरी ज्वाइन करने वाली हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने नुसरत को 3 लाख रूपये प्रति महीने के वेतन पर मनपसंद पोस्टिंग और आवास की पेशकश की है। अब इस मामले में भी राजनीति तेज हो गई है और जदयू ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
मामले में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने झूठ बोल कर पैगंबर की इक्षा और बिहार की बेटी का अपमान किया है। वे अविलंब माफ़ी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दें। नीरज कुमार ने NRHM में बहाली की कमिटी में स्वास्थ्य मंत्री सदस्य नहीं होते हैं जिसकी वजह से इरफ़ान अंसारी को किसी की बहाली का अधिकार ही नहीं है। इसके साथ ही झारखंड सरकार डॉक्टरों को 40 हजार रूपये वेतन देती है। आयुष चिकित्सकों को कॉन्ट्रैक्ट पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में 25 हजार रूपये वेतन दिया जाता है, फिर इरफ़ान अंसारी ने तीन लाख रूपये का वेतन कैसे ऑफर कर दिया।
यह भी पढ़ें - बालू घाट पर बर्चस्व की लड़ाई में हत्याकांड के आरोपी को STF ने दबोचा, राइफल और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद...
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर हिम्मत है तो झारखंड के स्वास्थ्य विभाग का रूल रेगुलेशन जारी कीजिये, और बिहार की बेटी का अपमान मत करिए। बिहार की बेटी से झूठ बोलने के लिए इरफ़ान अंसारी तुरंत माफ़ी मांगे और अपने पद से हट जाएं। बता दें कि बीते 15 दिसम्बर को राजधानी पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान सीएम नीतीश ने एक महिला चिकित्सक नुसरत परवीन के चेहरे से हिजाब हटा दिया था। इस मामले ने तूल पकड़ लिया और विपक्ष जम कर हमला करने लगा। हालांकि इस बीच खबर आई कि नुसरत परवीन ने अपनी दोस्त से बात करते हुए कहा था कि वह सीएम से नाराज नहीं हैं और शनिवार को नौकरी ज्वाइन करेंगी। हालांकि शनिवार को दोपहर दो बजे तक वह नौकरी ज्वाइन करने नहीं पहुंची थी।
यह भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'विपक्ष तो बस....'