राँची के मोरहाबादी में आज खादी मेले का समापन ... संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, मेले में लोगों को जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा खादी हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है। खादी हमारे देश के गांव गांव तक पहुंच गया इससे खादी को एक नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री जहां भी जाते है इसका प्रमोट करते हैं। मेक इन इंडिया का भी एक हिस्सा है। यह महोत्सव ग्रामीण महिलाओं के प्रति रुझान बढ़ाया है। हमारे कारीगरों को नई दिशा मिलेगी।
मंत्री संजय यादव ने बताया इस का महोत्सव राज्य के सभी जिला में लगनी चाहिए। गोड्डा में सिल्क का बड़ा उत्पादन होता है। गोड्डा में खादी का अच्छी फैक्ट्री लगनी चाहिए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगी..
बता दें कि खादी मेले की शुरूआत 20 दिसंबर को हुई थी। उद्घाटन समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुई थी। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खादी को बढ़ावा देना है.इस बार मेले में 500 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे।
इस बार मेले में स्टॉल के नाम पेड़ों के नाम पर रखे गए थे। खादी संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न सरकारी, पीएमईजीपी, सरस एवं गैर सरकारी संस्थाओं के स्टॉल भी लगाए गए थे। राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2004 में इसकी शुरुआत जिला स्कूल के मैदान में हुई थी।