रांची : झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि यदि सरकारी दुकानों में शराब बेचने वाले प्लेसमेंट एजेंसी अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचते हैं, तो यह अवैध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील किया कि वे शराब की बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना दें, वादा करते हैं कि तुरंत कार्रवाई की जाएगी।