Daesh NewsDarshAd

झारखंड सरकार के मंत्रियों को जल्द ही मिलेगा नया तोहफा, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास का किया निरीक्षण...

News Image

रांची : हेमंत सरकार के मंत्रियों को जल्द ही रांची स्मार्ट सिटी में स्मार्ट हाउस मिलेंगे। रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मार्ट सिटी में बन रहे मंत्रियों के आवास और उनके आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। 

आज 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्मार्ट सिटी दौरा हुआ, स्मार्ट सिटी का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को मंत्रियों के लिए बन रहे निर्माणाधीन आवास से संबंधित निर्देश दिया कि नवनिर्मित आवास एवं पूरे आवासीय परिसर के सभी कार्य 15 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएं ताकि मंत्रियों को आवास आवंटित की जा सके। मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बने क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट तथा पुलिस बैरेक इत्यादि का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बच्चों के खेलने की व्यवस्था, झूला इत्यादि लगाने का भी निर्देश दिए।

मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग सुनील कुमार, सचिव भवन निर्माण विभाग अरवा राजकमल, सीईओ स्मार्ट सिटी अमित कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image