Bettiah :-नाबालिग साली के साथ नाजायज संबंध बनाने वाले जीजा जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध शारीरिक संबंध का खुलासा तब हुआ जब बेतिया जीएमसीएच में अस्पताल में एक नवजात बच्ची ऑपरेशन थिएटर में रो रही थी और कोई उसे पहचानने वाला नहीं था तभी डॉक्टर को स्वास्थ्य कर्मियों की इसकी भनक लगी और उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन और मौजूद सभी लोगों से पूछना शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी मां , उसकी नानी और सगे संबंधी वहीं पर खड़े होकर सभी तमाशा देख रहे थे जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सारा मामला खुलकर सामने आया. दूधमुही बच्ची की मां नाबालिग है और इस साल वह इंटर की परीक्षा दे रही है.उसने पुलिस को बताया कि उसके बहनोई ने ही उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था, पर लोक लाज के डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी.उसके बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
एसडीपीओ बेतिया सदर 2 रजनीश कांत प्रीयदर्शी ने बताया कि जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि पहले परिजनो ने टालमटोल की फिर सख़्ती से पूछे जाने पर सारी बात सामने आई है ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट