Join Us On WhatsApp

जिलाधिकारी का दैनिक जनता दरबार लोगों का बना मसीहा, 50 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को सुना गया...

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आए सभी आमजनों की समस्या को सुना गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को इसके तत्काल निवारण हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिया गया।

Jilaadhikaari ka dainik janta darbar logon ka bana maseeha,
दैनिक जनता दरबार लोगों का बना मसीहा- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आए सभी आमजनों की समस्या को सुना गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को इसके तत्काल निवारण हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि 'जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है, इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है।' जनता दरबार में आवेदन को द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दियागया। 


जनता दरबार में अवैध कब्जा जमाबंदी इत्यादि से संबंधित आवेदकों के आवेदन का निष्पादन हेतु संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। कई आवदेकों द्वारा अधिग्रहण भूमि का मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार मुआवजे राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। 

 

आवेदक ने बताया कि, बिजली बिल में बिजली खपत के एवज में ज्यादा बिजली बिल आने संबंधित आवेदन दिया है, डीएम ने बिजली विभाग को जांच करवाने का निर्देश दिए हैं। 


आवेदक ने बताया कि जेठीयन पइन का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है, उक्त स्थान पर एक आरसीसी पुलिया की आवश्यकता को बताया गया, डीएम ने लघु सिंचाई विभाग के अभियंता को स्पॉट जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। आवेदक ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा गाड़ी जब्ती की गई थी, वाहन को विमुक्त करवाने का अनुरोध किया है, डीएम ने सहायक आयुक्त उत्पाद को मामले की समीक्षा करने का निर्देश दिए हैं। 


आवेदक ने बताया कि परवाना की जमीन का गलत तरीके से अन्य द्वारा परवाना बनाया गया है, डीएम ने डीसीएलआर कोर्ट में मामला दायर करवाने का सुझाव दिए हैं। बोधगया के आवेदक ने बताया कि दो भाइयों में आपसी बटवारा नही हो पा रहा है, डीएम ने थाना स्तर पर आयोजित जनता दरबार मे मामला को सुनवाई करवाने का निर्देश दिए हैं। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp