Daesh NewsDarshAd

जीतनराम मांझी ने विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर किया बड़ा दावा, NDA की बढ़ेगी परेशानी!

News Image

Patna :- चुनावी साल में सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन से जुड़े दलों के नेताओं की ओर से अपनी अपनी दावेदारी मजबूत की जा रही है. एनडीए और महागठबंधन से जुड़े छोटे दल बड़े दावे कर रहे हैं जो आने वाले दिनों में दोनों गठबंधन के लिए परेशानी का सबक बन सकते हैं. एक सांसद वाली जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 35 से 40 सीट पर दावा किया है.

 इस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज आयोजित की गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की.बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटो को लेकर चर्चा हुई । हमारे कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि 35 से 40 सीटों पर हम पार्टी चुनाव लड़े । मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जैसे हमको मिनिमाइज किया गया था, पर उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें मिनिमाइज नहीं किया जाएगा । हमारी औकात के आधार पर हमको सीट मिलेगी ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image