जीतन राम मांझी के बयान पर भाजपा ने सफाई दिया है
भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा
एनडीए एक परिवार की तरह हर चुनाव लड़ रही है
दिल्ली की विधानसभा में सबसे महत्वपूर्ण हमारे लिए आपदा और फर्जीवाड़ा से दिल्ली को मुक्त करना है
जो जहां मजबूत है वह वहां चुनाव लड़ेगा बाकी सहयोगी उन्हें समर्थन करेगा
एनडीए में ना किसी की हैसियत ज्यादा है ना किसी की कम
एनडीए की हैसियत सबकी हैसियत है
एनडीए का हर एक उम्मीदवार एनडीए में शामिल हर दल का उम्मीदवार है