Patna :- होली की हुड़दंग के बहाने राजधानी पटना में एक दैनिक अखबार के क्राइम रिपोर्टर के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है जिसमें पत्रकार घायल हो गए.
यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पत्रकार विक्रांत कुमार के साथ मारपीट की गई है. इस संबंध में पीड़ित विक्रांत कुमार ने बताया कि शराब माफिया के द्वारा होली के हुड़दंग के नाम पर उनके साथ मारपीट की गई है. वह होली मनाने अपने ससुराल आये थे.वे सड़क पर वह जा रहे थे, तभी पीछे से उनके सिर पर कच्चा अंडा डाल दिया, इसको लेकर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की उसके बाद हुए घायल हो गए उन्होंने तत्काल अपने सहयोगियों को बुलाया जिन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया है.
सूचना के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की और मामला दर्ज करते हुए तत्काल दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अधिकारी की माने तो पत्रकार के साथ मारपीट का मामला होली के हरदंग से जुड़ा हुआ है इसमें शराब माफिया का कोई मामला नहीं है.