Patna - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा बिहार के भागलपुर से किशनगंज तक हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली गई उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार एनडीए की बड़ी बैठक सीएम आवास में की, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने कनिष्ठ मंत्री के पीछे दूसरी कतार में जगह दी गई उसके बाद से बिहार की राजनीति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है.
इस चर्चा के बीच ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के बिहार आने की सूचना मिल रही है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जेडीयू एवं भाजपा के साथ पूरा एनडीए बिहार में विशेष योजना पर काम कर रहा है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से वन टू वन मिलकर कई मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा करना चाह रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 नवंबर की दोपहर में पटना पहुंचेंगे और महापर्व छठ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा घाटों पर छठ व्रतियों को अर्घ्य देंगे.दोनों नेता स्टीमर से गंगा घाटों पर छठ पूजा का नजारा भी देखेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा सीएम आवास भी जाएंगे और वहां दोनों नेताओं के बीच विशेष बातचीत होगी. इसमें विधानसभा उपचुनाव के साथ ही बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा होगी.