Daesh NewsDarshAd

जुनैद-खुशी की 'लवयापा' को नहीं मिला खास रिस्पॉन्स, इतनी हो सकती है कमाई

News Image

खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का दर्शकों को बेहद ही बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म को लेकर प्रोमोशन पर पूरा ध्यान भी दिया गया. लेकिन, इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स पहले दिन नहीं मिल पाया. दरअसल, 'लवयापा' वैलेंटाइन वीक के पहले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्‍म नए जमाने की 'जेन ज़ी' लव स्‍टोरी है. फिल्‍म के प्‍लॉट और फील को देखते हुए ऐसा लगा था कि यह यंग जेनरेशन को रिझाएगी. लेकिन कम से कम ओपनिंग डे ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह के शोज में सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्‍या भी उम्‍मीद से कम है. ऐसे में पहले दिन यह फिल्‍म उम्‍मीद से भी कम कमाई करती हुई दिख रही है. 'लवयापा' को 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' फेम अद्वैत चंदन ने डायरेक्‍ट किया है. यह 2022 में रिलीज तमिल फिल्‍म 'लव टुडे' का रीमेक है. प्‍यार के मौसम में रिलीज हुई यह फिल्‍म खासकर आज की यंग जेनरेशन को फोकस कर बनाई गई है. लेकिन ट्रेलर और फिल्‍म के गाने रिलीज से पहले वह एक्‍साइटमेंट जगाने में नाकाम रहे हैं.

इधर, मेकर्स ने टिकट की कीमतें भी अलग-अलग जगहों के हिसाब से थोड़ी कम रखी है, ऐसे में किफायती दर पर फिल्‍म देखने की चाहत रखने वाले दर्शकों का इसे फायदा मिल सकता है. कुल मिलाकर, 'लवयापा' की एडवांस बुकिंग, जुनैद खान और खुशी कपूर को लेकर लोगों की दिलचस्‍पी, फिल्‍म को मिल रहे मिक्‍स्‍ड रिव्‍यूज, इन सब को ध्‍यान में रखते हुए यही लग रहा है कि पहले दिन 'लवयापा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.00 करोड़ से 2.00 करोड़ के बीच की कमाई ही कर पाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image