Join Us On WhatsApp

मतदान से ठीक एक दिन पहले जन सुराज के एक और उम्मीदवार हटे पीछे, भाजपा को भी लगा बड़ा झटका...

मतदान से ठीक एक दिन पहले जन सुराज के एक और उम्मीदवार हटे पीछे, भाजपा को भी लगा बड़ा झटका...

Just a day before the polling, another Jan Suraj candidate w
मतदान से ठीक एक दिन पहले जन सुराज के एक और उम्मीदवार हटे पीछे, भाजपा को भी लगा बड़ा झटका...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का कल मतदान होना है और ठीक एक दिन पहले जन सुराज और भाजपा को बड़ा झटका लगा है। प्रशांत किशोर के जन सुराज को एक तरफ भाजपा ने झटका दिया है तो दूसरी तरफ भाजपा को राजद ने। दरअसल भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा (सुरक्षित) सीट से भाजपा के विधायक ललन कुमार ने बुधवार को राजद का लालटेन थाम लिया। उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं दूसरी तरफ जन सुराज के मुंगेर प्रत्याशी ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। जन सुराज के मुंगेर उम्मीदवार संजय सिंह ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रणय कुमार को समर्थन देने का एलान कर दिया है।

तेजस्वी ही है वर्तमान और भविष्य

राजद की सदस्यता लेने के बाद  भाजपा विधायक ललन कुमार ने तेजस्वी यादव की विचारधारा को बेहतर बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे, आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिल कर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य। बता दें कि पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की और उक्त बातें सोशल मीडिया पर शेयर किया। बताया जा रहा है कि भाजपा ने इस बार पीरपैंती सुरक्षित सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद से ललन कुमार नाराज चल रहे थे और अब उन्होंने राजद की सदस्यता ले ली है।

यह भी पढ़ें   -      लालू के बेटे का दूध का टूटा नहीं और..., ओवैसी ने कहा 'तेजस्वी की उम्र और जुबान दोनों ही कच्ची...'

मतदान से एक दिन पहले एक और उम्मीदवार हटे पीछे

दूसरी तरफ मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने भाजपा उम्मीदवार प्रणय कुमार की उपस्थिति में सदस्यता ली और NDA के समर्थन की घोषणा की। बता दें कि नामांकन के दौरान भी जन सुराज के तीन अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और अब मतदान से ठीक एक दिन पहले मुंगेर के उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली।


यह भी पढ़ें   -      निरहुआ ने खेसारी लाल का किया स्वागत, दी बड़ी नसीहत, चुनाव परिणाम को लेकर भी कह दी बड़ी बात....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp