Saharsa - नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के भवठिया-रोता के बीच स्थित पुल के पास पुलिस ने सफेद स्कॉर्पियो वाहन की चेकिंग के दौरान 220 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है।स्कॉर्पियो में सवार तीन तस्करों में से एक मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया है,अन्य दो तस्कर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।पुलिस ने प्रतिबंधित 220 लीटर कफ सिरप के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट