नई दिल्ली: आगामी 23 नवम्बर को भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के रिटायरमेंट के बाद अब नए मुख्य न्यायाधीश की घोषणा कानून मंत्रालय ने कर दी है। जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें CJI होंगे। इस संबंध में कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जस्टिस सूर्यकांत 24 नवम्बर को CJI के पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की आई प्रतिक्रिया, उन्होंने कहा 'यह सब तो...'
नए CJI के नाम की घोषणा के बाद कानून मंत्री अरुण राम मेघवाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा है कि भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकान्त को 24 नवम्बर से प्रभावी रूप से भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।