Daesh NewsDarshAd

तेजश्वी खुद भ्रष्ट हैं इसलिए उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है: जयंत राज

News Image

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर माननीय विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री जयंत राज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा पर किए जा रहे सवाल पर तेजस्वी यादव पर किया है मंत्री जयंत कांत ने कहा कि जिन लोगों को राज्य की जनता और राज्य की हित की चिंता नहीं है वे लोग अनाप-शनाप बयानबाजी ही किया कर सकते हैं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को देखकर तेजस्वी यादव महिलाओं के प्रति सहानुभूति दिखाने का प्रयास कर रहे हैं और माय बहिन योजना लाने की बात कर रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार प्रदेश की बहन-बेटियों को इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पूरा करने पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देती है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को चिन्हित कर 2-2 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। चुनाव नजदीक है इसलिए नेता प्रतिपक्ष झूठा झांसा देकर महिलाओं को बरगलाना चाहते हैं लेकिन उनका मकसद कभी पूरा नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि श्री तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है इसलिए उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार नजर ही आता है।

      

Darsh-ad

Scan and join

Description of image