कोलकाता में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होने वाला है. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. तीन मैचों में से केकेआर दो मैच हार चुकी है. तो वहीं, पिछले साल एसआरएच फाइनल खेल चुकी है. ऐसे में आज यानी कि गुरूवार को मुकाबला दोनों टीम के बीच होने वाला है. इधर, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार के बाद कहा था कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
हालांकि, तीन मैचों में दो हार के बाद अब टीम का मनोबल थोड़ा गिरा होगा. पिछले सत्र में केकेआर ने सिर्फ तीन मैच गंवाये थे. तो वहीं, अब फोकस एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच पर होगा चूंकि आरसीबी से सात विकेट से मिली हार के बाद इसकी काफी आलोचना हुई है. याद दिला दें कि, केकेआर के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी करके आरसीबी को जीत दिलाई थी.
इधर, पिच की बात करें तो, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहती है. यहां बड़े स्कोर भी बनते हुए देखे गए हैं. आउटफील्ड तेज रहती है. अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है. हालांकि, स्पिनर्स को भी ईडन गार्डन्स में काफी मदद मिलती है. दूसरी ओर एक्यूवेदर के अनुसार, मैच शुरू होने पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और खत्म होते-होते यह 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. खेल के दौरान ह्यूमि़डिटी 60% से 79% के बीच रहेगी. आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है.