Daesh NewsDarshAd

LSG को फेयरवेल देते वक्त भावुक हुए केएल राहुल, संजीव गोयनका पर क्या कहा ?

News Image

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद तमाम खिलाड़ी अब मैच की तैयारी में जुट गए हैं. उधर, फैंस की बेताबी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हम बात करें केएल राहुल की तो, इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. केएल राहुल पर दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई. बता दें कि, केएल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन सीजन के बीच में राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद राहुल की फ्रेंचाइजी से अलग होने की खबरें तेज हो गईं और अंतत: टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. 

ऐसे में अब मेगा ऑक्शन के बाद केएल राहुल आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन चुके हैं. वहीं, दिल्ली में शामिल होने के बाद केएल राहुल ने एलएसजी को फेयरवेल दिया. हालांकि, इस दौरान वे थोड़े भावुक हो गए. केएल राहुल ने सभी को शुक्रिया कहा, लेकिन टीम के मालिक संजीव गोयनका के बारे में राहुल ने कुछ नहीं कहा. दरअसल, राहुल ने सोशल मीडिया पर लखनऊ की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि, "कोच, टीम के साथियों और फैंस का आभारी हूं जिन्होंने एलएसजी के साथ इस सफर को ना भूलने वाला बनाया. यकीन, यादों, ऊर्जा और अटूट सपोर्ट के लिए शुक्रिया. यहां नई शुरुआत है."

इधर, यह भी बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में आईपीएल एंट्री की थी. टीम ने केएल राहुल को 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताते हुए राहुल को टीम की कमान सौंपी. शुरुआती दो सीजन में राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह हासिल की. हालांकि, टीम तीसरे सीजन क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. केएल राहुल से जुड़े मैच की बात करें तो, उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 132 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 123 पारियों में उन्होंने 45.46 की औसत और 134.60 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक निकल चुके हैं. बता दें कि, राहुल ने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image