Join Us On WhatsApp

KL राहुल ने किया टोटका और 20 मैच के बाद टीम इंडिया को मिली यह सफलता, पहले ओवर में...

KL राहुल ने किया टोटका और 20 मैच के बाद टीम इंडिया को मिली यह सफलता, पहले ओवर में...

KL Rahul did the trick and after 20 matches, Team India got
KL राहुल ने किया टोटका और 20 मैच के बाद टीम इंडिया को मिली यह सफलता, पहले ओवर में...- फोटो : BCCI X Post

विशाखापत्तनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज अब अपने अंतिम चरण में है। तीन मैचों की श्रृंखला में आखिर मैच निर्णायक होने वाला है जो कि विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है। मैच के शुरू होने से पहले टॉस किया जिसमें भारत को 20 मैचों के बाद टॉस में जीत मिली है। कप्तान केएल राहुल ने 20 मैच बाद टॉस में जीत हासिल की। टॉस जीतने के लिए कप्तान केएल राहुल ने एक टोटका किया था जिसका फल उन्हें मिला। उन्होंने टॉस से पहले मैदान पर कुछ मन्त्र पढ़ा था।

यह भी पढ़ें       -     इंडिगो क्राइसिस असर दिखने लगा पटना में भी, DGCA ने दी छूट तो स्पाइस जेट ने शुरू की...

इसके साथ ही कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में दायें हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछाला। कहा जा रहा है कि केएल राहुल का यह टोटका काम आया और उन्होंने टॉस अपने नाम किया। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टॉस जीता था। इसके बाद से लगातार टॉस में हार का सामना करना पड़ रहा था। टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुना और पहले ही ओवर में एक विकेट लेने में सफलता भी हासिल की। पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने रयान रिकलटन को कैच आउट कर दिया।

यह भी पढ़ें       -     भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp