भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद अब आईपीएल की बारी है. अब आईपीएल में खिलाड़ियों की दमदार पारी देखने के लिए मिलेगी. ऐसे में पॉपुलर खिलाड़ी केएल राहुल से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच केएल राहुल मिस कर सकते हैं. खबर का मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने अभी तक आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान का एलान नहीं किया है. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि केएल राहुल तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखे थे. वह पूरी तरह फिट हैं. ऐसे में आखिर क्यों वह शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे.बता दें कि, उनकी वाइफ अथिया गर्भवती हैं. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में राहुल अपने परिवार के समय बिताना चाहते हैं. इसी वजह से वह आईपीएल 2025 के दो या तीन मैच मिस कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का एलान नहीं किया है. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दिल्ली राहुल को टीम की कमान सौंप सकती है. हालांकि, उनके नहीं रहने पर अक्षर पटेल टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने रविवार (9 मार्च) को अपने फैसले की घोषणा की. बता दें कि ब्रूक आईपीएल 2024 में भी नहीं खेले थे. तब भी वह दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापल ले लिया. आईपीएल 2025 की नीलामी में हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिस पर फैंस की नजरें टिकी हुई है.