Daesh NewsDarshAd

केएल राहुल पहुंचे बप्पा के शरण में, IPL की शुरूआत से पहले लिया आशीर्वाद

News Image

आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से होने वाली है. जिसको लेकर तमाम खिलाड़ियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. कहीं फील्ड पर पसीना बहाए जा रहे हैं तो कहीं भगवान का आशीर्वाद लिया जा रहा है. इसी क्रम में तस्वीरें आई है केएल राहुल की, जिसमें देखा गया कि वे बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. बता दें कि, सीजन ओपनर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की तैयारियां चरम पर हैं.

वहीं, सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. खिलाड़ी आईपीएल के लिए रेडी हो रहे हैं. वहीं, अब भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह गणेश जी की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल से ठीक पहले उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. बता दें कि, केएल राहुल आईपीएल 2025 में अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लगातार तीन साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने के बाद अब वह डीसी की लाल और नीली जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.

इधर, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को एलएसजी ने रिलीज कर दिया था. फिर निलामी में उनको दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा. बता दें कि, 32 साल के केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2013 में डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक उन्होंने आईपीएल में 132 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.6 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4683 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने 2020 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप भी जीती थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image