Join Us On WhatsApp
BISTRO57

LSG से अलग होने पर केएल राहुल का बड़ा बयान, पहली बार खुल कर रखी बात

KL Rahul's big statement on separation from LSG, spoke openl

IPL 2025 की शुरूआत से पहले कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है. दूसरी तरफ फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड होते जा रहे हैं. इसी क्रम में बात करेंगे टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की, जिसके टीम के कप्तान केएल राहुल के रास्ते अब अलग हो गए हैं. बता दें कि, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने अपने पहले तीन सालों में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन, 2024 सीजन के नतीजों और मालिक से सार्वजनिक रूप से फटकार लगाए जाने के बाद रिश्तों में दरार आ गई थी. 

तो वहीं, अब रिटेंशन और रिलीज की घोषणा के बाद पहली बार राहुल ने अपने बयान में इस बारे में खुलकर बात की है. बातचीत के दौरान केएल राहुल ने संकेत दिया कि, वह एक नई शुरुआत चाहते हैं. स्टार स्पोर्ट्स अनप्लग्ड शो के प्रोमो में राहुल ने कहा कि, 'मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था. मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता था. मैं ऐसी जगह खेलना चाहता था जहां मुझे थोड़ी आजादी मिले, जहां टीम का माहौल हल्का-फुल्का हो. कभी-कभी आपको आगे बढ़ने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है.'

बता दें कि, केएल राहुल का मुख्य लक्ष्य अगले आईपीएल के जरिए भारतीय टी20 टीम में वापसी करना है. उन्होंने 2022 में इस फॉर्मेट में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. आगे राहुल ने यह भी कहा कि, 'मैं काफी समय से टी20 टीम से बाहर हूं. मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं. मुझे वापसी के लिए क्या करने की जरूरत है. इसलिए मैं इस IPL सीजन में खुद को साबित करने के लिए उत्सुक हूं. मेरा लक्ष्य भारतीय T20 टीम में वापसी करना है.'

मालूम हो कि, राहुल पर हमेशा से धीमा और खराब स्ट्राइक रेट से खेलने वाला बल्लेबाज बताया जाता है. 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार सीजन के बाद से उनकी स्ट्राइक रेट में काफी गिरावट आई है. सुपर जायंट्स के लिए तीन सीजन में राहुल ने 130.67 की स्ट्राइक रेट और 41.47 की औसत से 1,410 रन बनाए. राहुल ने लखनऊ की टीम के लिए दो शतक लगाए. लेकिन, संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी को उन्हें रिटेन करने लायक मैच जिताऊ पारियां नहीं खेल पाए. तो वहीं, सबकी नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp