Daesh NewsDarshAd

एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, कप्तान ने कर दिया कंफर्म....

News Image

6 दिसंबर का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास माना जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड ओवल में भिड़ने वाली है. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. वहीं, रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. 

ऐसे में एडिलेड टेस्ट से पहले यह सवाल फैंस को परेशान कर रहा था कि ओपनिंग पर रोहित शर्मा वापस लौटेंगे या फिर केएल राहुल अपनी पोजीशन पर बरकरार रहेंगे ? तो वहीं इस मामले को लेकर अब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कंफर्म कर दिया कि केएल राहुल एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. 

जानकारी के मुताबिक, एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ओपनिंग को लेकर जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा, "जिस तरह से केएल राहुल ने बैटिंग की, मैं नवजात शिशु को गोद में लेकर घर से देख रहा था. उन्होंने बहुत शानदार खेला तो बदलाव की जरूरत नहीं है. भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं. जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image