'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. ऐसे में अब जल्द ही शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शुक्रवार, 7 मार्च को टेलीकास्ट हुए 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एपिसोड में गौरव खन्ना और निक्की तंबोली को तो एलिमिनेट होने से बचा लिया गया था. लेकिन, कबिता सिंह शो से आउट हो गईं. उनके बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स मेकर्स को लताड़ रहे हैं. इसे अनफेयर बता रहे हैं. हालांकि, शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं.
एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, टॉप 5 कंटेस्टेंट में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख का नाम शामिल है. बता दें कि, अभी इन्हें काफी चैलेंजेस फेस करने पड़ रहे हैं. उन्हें नए-नए टास्क मिल रहे हैं. जहां शो में अभी दीपिका कक्कड़ नजर आ रही हैं, वह होली के बाद आने वाले एपिसोड से एविक्ट हो जाएंगी. इधर, कबिता सिंह का पत्ता साफ हो गया है, जिसके बाद फैंस गुस्साए हुए नजर आ रहे हैं.
कबिता सिंह के एलिमिनेशन के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'हमेशा महसूस किया कि मेकर्स हमेशा से कबिता के खिलाफ थे. उसे नीचा गिराने की बहुत कोशिश की. लेकिन, कबिता जी आपने अच्छा किया. सिर ऊंचा रखिएगा.' एक ने लिखा कि, 'सिर्फ तेजस्वी और राजीव जैसे कुछ सस्से एंडेमोल जोकरों को बढ़ावा देने के लिए कबिता को निकाल दिया ? कबिता शेफ के साथ फ्लर्ट नहीं कर सकती थीं और गनाते लवाश नहीं बना सकती थीं ? इसलिए निकाला.' एक यूजर ने यह भी कहा कि, 'तेजस्वी प्रकाश के प्रति शो बायस्ड है. वह सेंधा नमक को साधारण नमक कहती हैं तो ठीक है. अदरक-लहसुन पेस्ट को सिर्फ अदरक का पेस्ट कहती हैं तो ठीक है लेकिन गौरव खन्ना को तेल और कबिता को धनिया के बारे में बताने की जरूरत है कि वह किस किस्म का इस्तेमाल कर रहे.'