Join Us On WhatsApp

kaimur News : तालाब में नहाने गईं तीन बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम...

कैमूर में तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों को सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम।

Kaimur News: Taalab mein nahaane gai teen bachiyon ki doobne
तालाब में नहाने गईं तीन बच्चियों की डूबने से मौत- फोटो : Darsh News

kaimur : कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव में बकरी चराने के लिए निकली पांच बच्चियां बारिश की आई हल्की फुहार में भीग गई। जिसके बाद नहाने के लिए गांव से पूरब तालाब में चली गई। वहीं पांचों बच्चियां नहा रही थी, जिसमें तीन बच्ची नहाने के दौरान डूबने लगी। इसके बाद तालाब के किनारे नहा रही दो बच्चियों ने जब उनको डूबते देखा तो चिल्लाते हुए गांव में पहुंची। शोर मचाया जब तक ग्रामीण दौड़कर आते उन बच्चों को बाहर निकाला जाता तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। मोहनिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया। तीनों बच्चियों की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई जा रही है।


बता दें कि, सकरौली के दिनेश कुमार और कमलेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, बकरी चराने के लिए गांव में पांच बच्चियां निकली हुई थी। तीन बच्ची नहाने के दौरान डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि, सकरौली में नहाने गई तीन बच्चियां की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मोहनिया पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। लेकिन, अंचल अधिकारी को कई बार गांव वाले फोन किए हैं वह फोन रिसीव तक नहीं किए।

मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गई थी। तीनों के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया गया है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp