Join Us On WhatsApp

kaimur News : यूट्यूब चैनल का मालिकाना हक देने के नाम पर युवक से 87 लाख की ठगी, महुआ ब्रॉडकास्टिंग...

महुआ ब्रॉडकास्टिंग और एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली यूट्यूब चैनल बिक्री के नाम युवक से 87 लाख का ठगी,युवक ने थाने में तीन लोगों और दो कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर,जाँच में जुटी पुलिस।

Kaimur News : Youtube channel ka malikana hak dene ke naam p
यूट्यूब चैनल का मालिकाना हक देने के नाम पर युवक से 87 लाख की ठगी- फोटो : Darsh News

Kaimur : यूट्यूब चैनल के मालिक बनाने के नाम पर कैमूर के रहने वाला युवक 87.50 लाख का ठगी का शिकार हो गया। युवक शाहबाज अंसारी भगवानपुर थाना के टोडी गांव का रहने वाला है। भगवानपुर थाने में तीन लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। ठगी के शिकार शाहबाज अंसारी के द्वारा उक्त मामले में दिल्ली के रहने वाले विंसेंट रोजर पीटर, आशुतोष कुंदन, एराम अतीक और दो कम्पनियों के नाम ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।


महुआ ब्रॉडकास्टिंग और महुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यूट्यूब चैनल के नाम पर ठगी।

शाहबाज अंसारी का कहना है कि, मैं खुद यूट्यूबर हूं। मुझे एक यूट्यूब चैनल का मालिकाना हक दिलाने के नाम पर 87 लाख  50 हजार लिया गया और कहा गया कि कागज़ात दिया जाएगा। यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल संपति की तय हुई कीमत पांच करोड़ में 87 लाख 50 हजार लिया गया। जिसमें 77 लाख रुपया खाते में और 10 लाख 55 हजार नगद लिया गया। वहीं उनके द्वारा उक्त पैसे का कोई वैध कागज़ात भी नहीं दिया गया। इसके बाद आरोपियों द्वारा दबाव बनाकर उनके बैनर सहमति के दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी करवा लिया गया। जब शाहबाज के द्वारा जिस यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल संपति के खरीद बिक्री को लेकर समझौता हुआ था, उनकी जांच में पता चला कि, उनके नाम से नहीं है और वह फर्जी तरीके से बताकर 87 लाख 50 हजार ठगी कर लिया गया है। जब आरोपियों से इसकी शिकायत की तो शाहबाज को जान से मारने और व्यापारिक प्रतिष्ठा खत्म करने की धमकी मिलने लगी। तब मैंने थाने में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई।


क्या बोले भभुआ एसडीपीओ

भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि, भगवानपुर थाने के टोडी गांव के युवक शाहबाज ने यूट्यूब चैनल और डिजिटल संपति खरीद बिक्री के नाम पर 87.50 लाख का ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।


कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp