Join Us On WhatsApp

कैमूर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द के राजद में शामिल होने की चर्चा तेज!...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगामी तेज हो गई है और विभिन्न पार्टियों से टिकट को लेकर भावी विधायक और पूर्व मंत्री पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में विभिन्न दलों के प्रत्याशी के नाम की भी चर्चा तेज हो रही है।

"Kaimur jile mein rajneetik sargarmi tej, purv mantri Brijki
पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द के राजद में शामिल होने की चर्चा तेज!- फोटो : Darsh News

Kaimur : कैमूर जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगामी तेज हो गई है और विभिन्न पार्टियों से टिकट को लेकर भावी विधायक और पूर्व मंत्री पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में विभिन्न दलों के प्रत्याशी के नाम की भी चर्चा तेज हो रही है। इस बार चर्चा चैनपुर विधानसभा के सीट पर भी विशेष रूप से चर्चा हो रही है। जहां बसपा सीट से चुनाव जीतने के बाद जदयू का दामन थामने वाले बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान और बीजेपी चैनपुर विधानसभा से पूर्व में जीते भाजपा नेता पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिन्द को लेकर चर्चा तेज हो रही है। जहां बताया जा रहा है कि, चैनपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री ब्रिज किशोर बिन्द हासिए पर नजर आ रहे हैं। 


  1. कैमूर जिले के हॉट सीट चैनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री होंगे महागठबंधन में शामिल?
  2. चैनपुर विधानसभा से टिकट नही मिलने से चल रहा रस्साकसी
  3. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के चुनाव लड़ने से नही मिलेगा टिकट?


वहीं, ऐसे में टिकट की चाह रखने वाले और काफी समय से चैनपुर विधानसभा सीट पर विधायक रहने के बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर इन नेताओं में किसे एनडीए गठबंधन से मौका मिलेगा। वहीं क्षेत्र में जोरो से चर्चा है कि, बृजकिशोर बिन्द महागठबंधन का दामन थाम सकते हैं और जल्द ही महागठबंधन में शामिल होंगे। सूत्र बता रहे हैं कि, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द रविवार के आसपास ही राजद में शामिल हो सकते हैं। इन सभी अटकलों को लेकर जब भाजपा नेता पूर्व विधायक सह पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिन्द से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, चैनपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद जमाल खान चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन, महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने टालमटोल करते हुए कुछ जवाब नहीं दिया। ऐसे में चर्चाओं की आशंका को और बल मिल रहा है कि, कहीं न कहीं पूर्व मंत्री भाजपा नेता टिकट को लेकर असंतुष्ट लग रहे हैं और किसी दूसरे ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं।


हालांकि, चुनावी साल है चुनावी साल में कई नेता अपने हिसाब से अपनी जरूरत के अनुसार पाले बदलते रहते हैं। अब आगे देखना है जिले में कौन नेता किसी और अपना साठगांठ कर और टिकट लेने में कर रहे हैं।



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp