Daesh NewsDarshAd

झांसा देकर आभूषण चुराने वाली सास-पुतोहू को कैमूर पुलिस ने पकड़ा, 14 लाख का आभूषण मिला..

News Image

Kaimur :- झांसा देकर आभूषण चुराने वाली सास-पुतोह गिरोह को कैमूर पुलिस ने पकड़ा है और उसके पास से लाखों पर सोना चांदी के जेवर और विदेशी मुद्रा बरामद की है.

 इस संबंध में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि  भभुआ वार्ड नं 13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी के द्वारा भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि भभुआ एकता चौंक ई रिक्शा से घर जाने के क्रम में सोना चांदी का गहने की चोरी कर लिया गया है,जिसके बाद कांड को गंभीरता से देखते हुए उनके निर्देश पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया और पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से जांच कर ई रिक्शा चालक की सहायता से जानकारी लेते हुए महिलाओ को हिरासत में लिया गया.

महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव निवासी सास बहू हीरामणि देवी और ज्योति देवी से सख्ती से पूछताछ की गई,गिरफ्तार महिला के घर छापामारी किया गया तो उसके पास 760 मि,ग्रा, सोना का आभूषण जिसकी कीमत 10 लाख रुपए एवं 3.294 किग्रा, चांदी जिसकी कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए बताया जाता है, इसके साथ ही उनके पास से 41866 रुपए नगद बरामद कर जब्त किया गया है, एवं विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया है,जिसपर पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं पर कार्रवाई करते हुए अभी पुलिस अभिरक्षा में रख कर पूछ ताछ किया जा रहा,है 

एसपी ने बताया कि महिला चौराहे पर या दूसरों को ज्वेलरी दुकान पर भेज कर बेच देती थी, उन्होंने ज्वेलर्स दुकानदरों से अपील किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति भारी मात्रा में सोना या चांदी बेचने आता है तो पहले उसकी जांच करें या कुछ प्रूफ अपने पास रखें  ताकि कोई भी अप्रिया घटना होने पर उनका जांच और पता लगाकर उन पर कार्रवाई किया जा सके।

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image