Gaya :- शत चंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गया में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुईं।
गया जिले के नगर प्रखंड के घुटिया पंचायत के दुर्बे गांव में श्री श्री शत चंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ लेकर मंदिर कमेटी की ओर से कलश यात्रा का निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।हजार से अधिक महिला श्रद्धालु इस कलश यात्रा में शामिल हुईं. जो दुर्बे गांव से लेकर हनुमान चौकी कुजापी सूर्यकुंड घाट पर जल भरने के लिए पैदल चलकर पहुंची. उसके बाद वहां तालाब से विधिवत जल भर कर वापस यज्ञ स्थल पहुंची। उस दौरान ग्रामीण महिला श्रद्धालु अपनी अपनी मन्नतें लेकर पूरी आस्था, विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ राधे कृष्ण मंदिर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ हवन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी.
मौके पर घुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने बताया कि दुर्बे गांव में श्री श्री शत चंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। महायज्ञ को लेकर आज गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में हजारों महिलाएं शामिल हुईं। महायज्ञ 8 मार्च तक होगा। प्रयागराज से प्रसिद्ध साधु संत भागवत कथा सुनाएंगे और वृंदावन से आए रासलीला का भी आयोजन होगा।
वहीं घुटिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि दुर्बे गांव में श्री श्री शत चंडी महायज्ञ को लेकर पहली बार ऊंट, घोड़े, पालकी और बग्घी के साथ आकर्षक कलश शोभायात्रा निकली। यात्रा में हजारों की संख्या महिलाओं ने सिर पर मंगल जल कलश उठाया और पुरुषों ने भगवान के जयघोष लगाए। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। आज से प्रारंभ हुई और 8 मार्च तक महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सभी ग्रामीणों का बढ़कर सहयोग मिल रहा है। तभी आज आस्था का जनसैलाब देखने को मिला।मौके पर कमिटी अध्यक्ष राजेश कुमार पाल, कोषाध्यक्ष विक्की राज, सचिव सतीश कुमार
कमिटी अन्य सदस्य चंद्रदेव यादव, द्वारिक भगत, मुन्ना कुमार, रोहन कुमार, प्रमोद प्रताप सतेन्द्र कुमार मौजूद थे।
गया से मनीष की रिपोर्ट