Daesh NewsDarshAd

अयोध्या राम मंदिर में पहली ईंट लगाने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन..

News Image

Desk:- अयोध्या में श्री राम मंदिर की निर्माण के लिए पहले ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है, 69 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली, वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका किडनी फेल हो गया था और उनकी बेटी ने किडनी डोनेट ही की थी लेकिन इसके बावजूद उनकी तबीयत लगातार भी करती रही और अंत में उनकी मौत हो गई. उनके निधन की सूचना के बाद कई गणमान्य लोगों ने शोक जताया है. वह विश्व हिंदू परिषद में संगठन मंत्री रहे थे और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे उन्होंने कई बार बीजेपी से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई  थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image