Gaya Ji : बोधगया अवस्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री एवं गया के सांसद जीतन राम मांझी ने किया। बैठक में तमाम क्षेत्रों से जुड़ी जन समस्याओं को प्रतिनिधियों ने उठाया। बैठक की अध्यक्षता करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने डुमरिया जेठीयन फतेहपुर और शेरघाटी के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और अनुपस्थित रहने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।
कंचनपुर पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने जन समस्याओं को लेकर उठाई मांग, जीतन राम मांझी ने जताई नाराजगी...
वहीं, बेलागंज के कंचनपुर पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण में विलंब का मुद्दा उठायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, टेंडर हो जाने के बाद भी अभी तक पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। साथ ही, उनके द्वारा अपने पंचायत में गली और नाली निर्माण की भी मांग की गई।
बैठक में जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय यादव, इमामगंज विधायक दीपा मांझी, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, अतरी विधायक अजय यादव, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट