बॉक्स ऑफिस इन दिनों धाकड़ फिल्मों से सजी हुई है. कई दमदार कई कर रही तो कई फुस्स हो जा रही है. ऐसे में इसी हफ्ते अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' रिलीज हुई, जो अच्छी कमाई कर रही है और तारीफ भी हो रही है. लेकिन, इस फिल्म के रिलीज के बीच कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को बड़ा झटका लगा है. वहीं, राशा थडानी और अमन देवगन की 'आजाद' का तो पत्ता ही साफ हो गया है. बता दें कि, 17 जनवरी को रिलीज हुईं दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी शुरुआत की थी.
जहां 'इमरजेंसी' ने ढाई करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं 'आजाद' तो पहले दिन बस डेढ़ करोड़ ही कमा पाई थी. अब जहां 'आजाद' बॉक्स ऑफिस से गायब हो गई है, वहीं 'इमरजेंसी' रेंग रही है. हालांकि, आठवें दिन की तुलना में इसने 9वें दिन 115.00% की बढ़त दिखाई है. इधर, 'इमरजेंसी' ने 9वें दिन थोड़ा दम जरूर भरा और हल्की कमाई बढ़ी, पर इसके बावजूद यह एक करोड़ भी नहीं पहुंची. कंगना ने अपनी इस फिल्म को खून-पसीना लगाकर 100 करोड़ के बजट में बनाया. उन्होंने न सिर्फ इसमें इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया, बल्कि एक्टिंग के साथ खुद ही डायरेक्शन की कमान भी संभाली.
इधर, Sacnilk की रिपोर्ट की माने तो, 'इमरजेंसी' ने 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 86 लाख रुपये कमाए. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 15.73 करोड़ रुपये हो गई है. एक हिंदी न्यूज चैनल की बात करें तो, 'इमरजेंसी' की कमाई रिलीज के पहले तीन दिन तो ठीक ठाक रही और तीसरे दिन सवा चार करोड़ तक कमाए, पर इसके बाद से इसकी कमाई हर दिन गिरकर पहले एक करोड़ और अब लाखों में सिमट गई है. वहीं, 'आजाद' की बात करें, तो यह 80 करोड़ में बनी है और अभी तक 9 दिन में यह सिर्फ 7.6 करोड़ ही कमा पाई है. इसने 8वें दिन 11 लाख तो 9वें दिन 14 लाख रुपये कमाए. तो वहीं, 'आजाद' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने सिर्फ 7.06 करोड़ ही कमाए हैं.