बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा कर दी गई है. दरअसल, शुक्रवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ यह खबर शेयर की. हालांकि, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं लिखा. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंगना ने फैंस की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया. जिसमें कंगना और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कोलाज थे.इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के साथ बस इतना लिखा कि, '17 मार्च को @netflix पर रिलीज़ हो रही है.' फैंस 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर 'इमरजेंसी' देख सकते हैं. यह इस साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी. Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 21.65 करोड़ की कमाई की और फ्लॉप साबित हुई.
फिल्म की बात करें तो, इमरजेंसी में कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक घोषित ऐतिहासिक आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है. कंगना ने न केवल फिल्म में एक्टिंग की बल्कि इसका निर्देशन भी किया. इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं.