Jehanabad : जहानाबाद जिले के NH-22 पर तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करते हुए एक क्लासिक जीप ( classic jeep ) का वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। यह मामला कड़ौना थाना क्षेत्र के बिस्टॉल गांव का है। जहां, बुधवार को कुछ युवकों ने हाईवे ( highway ) पर जानलेवा स्टंट कर कानून की धज्जियां उड़ाई थी। वीडियो सामने आते ही आम लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए जहानाबाद पुलिस ( Jehanabad Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीप को जब्त कर लिया और वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जहानाबाद एसपी विनीत कुमार ( Jehanabad SP Vineet Kumar) ने बताया कि, वीडियो वायरल ( video viral ) होते ही विशेष टीम को अलर्ट कर दिया गया। जांच के आधार पर जीप को बिस्टॉल गांव से बरामद कर लिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर एसपी ( SP ) ने कहा कि, मोटर व्हीकल एक्ट ( motor vehicle act ) के तहत संबंधित चालक का ड्राइविंग लाइसेंस ( driving license) रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वाहन के रजिस्ट्रेशन ( registration) पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी विनीत कुमार ने आम जनता से अपील किया कि, ऐसे खतरनाक स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि खुद और दूसरों की जान के लिए जानलेवा हो सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट