विनोद कांबली से जुड़ा एक वीडियो पिछले दिनों आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चे में बना रहा. कई तरह की प्रतिक्रिया अब तक सामने आ चुकी है और इस क्रम में अब कपिल देव का रिएक्शन आ गया है. भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें इस संकट से उबरने के लिए खुद प्रयास करने की जरूरत है. बता दें कि, कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 52 साल का यह पूर्व खिलाड़ी काफी कमजोर दिखाई दिया. उन्हें अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर रोकते हुए देखा गया. कपिल देव ने विनोद कांबली की स्थिति पर दुख व्यक्त किया और बाहरी सहायता के साथ-साथ स्वयं सहायता की आवश्यकता पर बल दिया. कपिल ने कहा कि, 'हम सभी को उनका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन, हमारे से अधिक उसे खुद का समर्थन करना है. अगर कोई व्यक्ति खुद का ख्याल नहीं रख सकता तो हम उसका ख्याल नहीं रख सकते.'
बता दें कि, सोशल मीडिया पर लगातार विनोद कांबली की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए तमाम लोग सचिन तेंदुलकर को विलेन साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कपिल देव के इस बयान से उन्हें मिर्ची लग सकती है. उन्होंने कहा कि, 'हमने जो देखा है, उससे सभी क्रिकेटर बहुत दुखी हैं. मैं चाहता हूं कि उनके सबसे करीबी दोस्त उन्हें कुछ मदद दिलवाएं, ताकि वह खुद का ख्याल रख सकें और रिहैब में वापस जा सकें. लोगों को यह बीमारी होती है लेकिन आपको रिहैब में वापस जाना पड़ता है.'