Daesh NewsDarshAd

करण, चुम और दिग्विजय एक साथ दिखे पार्टी करते, मजेदार रही बॉन्डिंग

News Image

बिग बॉस 18 खत्म होते ही विवियन डिसेना ने पार्टी रखी, जो बेहद चर्चे में रही. विवियन की पार्टी में कई कंटेस्टेंट शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में फैंस को बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की पार्टी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया. जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि, करण वीर मेहरा, चुम दरंग और दिग्विजय सिंह राठी के बीच बॉन्डिंग बिग बॉस खत्म होने के बाद भी मजबूत है. दरअसल, टेलीविज़न प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संदीप सिकंद ने उनके लिए एक शानदार पार्टी रखी.

बता दें कि, इसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की, जिसके कैप्शन ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. इन तस्वीरों में चुम और करण वीर मेहरा हाथों में हाथ डाले पोज देते दिख रहे हैं. वहीं, दिग्विजय राठी के साथ इनकी मजेदार बॉन्डिंग दिख रही है. बता दें कि, संदीप सिकंद ने इस पार्टी की झलक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार कैप्शन लिखा और कहा कि, 'आपको किसी स्पॉन्सर्ड पार्टी की जरूरत नहीं है, आपलोग खुद ही पार्टी हो. आने के लिए आप सबका शुक्रिया, खूब सारा प्यार और विश.' अब अनुमान यही लगाया जा रहा है कि संदीप जिस पार्टी की बात अपने कैप्शन में कर रहे हैं वो विवियन की ही है.

19 जनवरी 2025 को करण वीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विजेता घोषित किया गया. पूरे सीजन में उन्हें मशहूर टीवी प्रोड्यूसर संदीप सिकंद का अटूट समर्थन मिला. साथ ही हाल ही में संदीप ने खुलासा किया कि, करण का समर्थन करने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. संदीप सिकंद ने लिखा कि, 'मेरा इंस्टाग्राम गालियों, जान से मारने की धमकियों, घटिया कॉमेंट्स और सबसे बुरी बातों से भरा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते ! लेकिन, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सच तो ये है कि सबसे अच्छा और सबसे योग्य व्यक्ति जीता है.'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image